{“_id”:”67f8166cf55cb10c190fec64″,”slug”:”students-protested-by-wearing-black-clothes-demanding-security-in-pu-chandigarh-news-c-16-pkl1043-680215-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: पीयू में सुरक्षा की मांग पर छात्रों ने काले कपड़े लेकर जताया विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Fri, 11 Apr 2025 12:35 AM IST
Trending Videos
#
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय में आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था के लिए चल रहा मुद्दा ठंडा नहीं हो पाया है। यह विद्यार्थी 29 मार्च से यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
इसे लेकर वीरवार शाम को जाॅइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों के घरों के बाहर काले कपड़े लेकर विरोध जाहिर किया। साथ ही यह डीएसडब्ल्यू और सुरक्षा इंचार्ज के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं। वीरवार को उनकी पीयू प्रशासन के साथ मीटिंग होनी थी लेकिन छुट्टी के चलते उसे शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू की जाएगी। मंगलवार को यहां दो गुटों में मारपीट भी हो गई थी। इसके बाद पीयू प्रशासन ने जेएसी को बैठक का समय दिया।
[ad_2]
Chandigarh News: पीयू में सुरक्षा की मांग पर छात्रों ने काले कपड़े लेकर जताया विरोध