in

Chandigarh News: पीजीआई-सारंगपुर के बीच बनेगा 1.75 किमी लंबा फ्लाईओवर Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीजीआई-सारंगपुर के बीच बनेगा 1.75 किमी लंबा फ्लाईओवर Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। चंडीगढ़ हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी (सीएचसीसी) ने पीजीआई से सारंगपुर के बीच फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजरी दे दी है। यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने अब परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि फ्लाईओवर बनने से यहां जाम खत्म हो जाएगा क्योंकि न्यू चंडीगढ़ में बढ़ रही आबादी की वजह से खुड्डा लाहौरा के पास का पुल बॉटलनेक बन गया है।

योजना के अनुसार इस फ्लाईओवर की अनुमानित लागत 90 करोड़ आंकी गई है। कुल लंबाई 1.75 किलोमीटर होगी, जिसमें से 1.3 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा। फ्लाईओवर पीजीआई के पास से शुरू होकर सारंगपुर स्थित बोटैनिकल गार्डन के पास खत्म होगा। यह सड़क खुड्डा जस्सू और खुड्डा लाहौरा गांवों के ऊपर से होकर गुजरेगी। फ्लाईओवर की कुल चौड़ाई लगभग 19.1 मीटर होगी जबकि कैरिजवे (मुख्य सड़क हिस्सा) की चौड़ाई 17.5 मीटर तय की गई है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सीएचसीसी से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही ड्राइंग तैयार कर चंडीगढ़ अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट को भेजी जाएगी। चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस से ड्राइंग की मंजूरी मिलने के बाद यदि आवश्यक हुआ तो एक्सपर्ट कंसल्टेंट की मदद ली जाएगी, नहीं तो सीधे टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

रोड सेफ्टी कमेटी ने फ्लाईओवर का दिया सुझाव

यहां फ्लाईओवर रोड का यह प्रस्ताव पहली बार 2020 में बना था, जब न्यू चंडीगढ़ की वजह से इस सड़क पर लगातार दबाव बढ़ रहा था। जनरल हाईवे एंड इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को तकनीकी कंसल्टेंट नियुक्त कर संभावनाएं तलाशी गईं और डिटेल रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई लेकिन 2023 में प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर को देखते हुए प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया था। लगातार बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को लेकर हाल ही में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया। डीसी चंडीगढ़ निशांत कुमार यादव ने पुराने प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद हेरिटेज कमेटी से मंजूरी मिलने के साथ प्रोजेक्ट को नई रफ्तार मिल गई है।

[ad_2]
Chandigarh News: पीजीआई-सारंगपुर के बीच बनेगा 1.75 किमी लंबा फ्लाईओवर

Hisar News: नहर में मिला हनी का शव, चोट के निशान देख भड़के परिजन, हत्या का केस दर्ज  कराने पर अड़े  Latest Haryana News

Hisar News: नहर में मिला हनी का शव, चोट के निशान देख भड़के परिजन, हत्या का केस दर्ज कराने पर अड़े Latest Haryana News

Bhiwani News: शतरंज स्पर्धा के विजेता अब जिलास्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा Latest Haryana News

Bhiwani News: शतरंज स्पर्धा के विजेता अब जिलास्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा Latest Haryana News