मोहाली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, ताकि वह पहलगाम में आतंकी हमले जैसी घृणित हरकतों को दोबारा करने की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल संसद पर हुए आतंकी हमलों की निंदा करती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार करारा जवाब देगी। केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडूआं में आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही।
Trending Videos
पहलगाम आतंकी हमले पर भारत सरकार के सख्त रुख से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सिंधु नदी समझौते को रद्द करके पाकिस्तान को उसकी करतूतों की कीमत चुकाने के लिए मजबूर करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस तरह से समझाया जाएगा कि वह भविष्य में ऐसी घिनौनी हरकतों के बारे में सोचने की भी हिम्मत न करे।
एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रस्ताव पर पुरी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव खर्च पर नियंत्रण करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह बचाए गए धन का उपयोग सामाजिक उत्थान और शिक्षा के लिए किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रस्ताव से सत्ताधारी पार्टी को कोई विशेष लाभ नहीं होगा, क्योंकि लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता के हाथ में होता है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर प्रोफेसर डॉ. हिमानी सूद और पंजाब के पूर्व गृह सचिव एसएस चन्नी भी उपस्थित थे। सतनाम सिंह संधू ने अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
[ad_2]
Chandigarh News: पाकिस्तान को घुटनों पर लाएंगे, पहलगाम हमले का मिलेगा करारा जवाब- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी