[ad_1]
{“_id”:”67b78cabce72fa9e2b0f208e”,”slug”:”case-registered-against-finding-of-18-kg-bhukki-in-punjab-roadways-workshop-chandigarh-news-c-16-pkl1043-639341-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: पंजाब रोडवेज की वर्कशॉप में 1.8 किलो भुक्की मिलने के मामले में केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चंडीगढ़। पिछले साल 11 नवंबर को पंजाब रोडवेज के वर्कशॉप एरिया में अलमारी में 1.815 किलोग्राम नशीली पदार्थ मिला था। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल, अलमारी में पाउडर की तरह दिखने वाला पदार्थ बरामद हुआ था। जांच के लिए लैब भेजा गया था। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि वह नशीला पदार्थ भुक्की ही है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। पंजाब रोडवेज के जीएम परमवीर सिंह ने 11 नवंबर 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी कि पंजाब रोडवेज के वर्कशॉप एरिया में अलमारी में एक पाॅलीथिन में कोई नशीला पदार्थ मिला है।
[ad_2]
Chandigarh News: पंजाब रोडवेज की वर्कशॉप में 1.8 किलो भुक्की मिलने के मामले में केस दर्ज


