[ad_1]
{“_id”:”675dea9287f90ead9d0826e9″,”slug”:”a-rock-garden-was-carved-behind-nek-chands-photo-chandigarh-news-c-16-pkl1043-584881-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: नेक चंद की तस्वीर के पीछे उकेर दिया रॉक गार्डन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। कोरे पन्नों पर उंगलियों से गीली मिट्टी की छाप छोड़कर कलाकार वरुण टंडन ने रॉक गार्डन के निर्माता पद्मश्री नेक चंद का चित्र उकेर दिया। मिट्टी से 20 फुट का चित्र बनाने का उद्देश्य नेकचंद को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने रहा। सेक्टर- 35 स्थित बंग भवन में नेक चंद की कलाकृतियों से प्रेरित होकर टंडन ने अपशिष्ट व सस्टेनेबल पदार्थों से बनाए चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की। प्रदर्शनी का उद्घाटन नेक चंद के बेटे अनुज सैनी ने की। सैनी ने टंडन को अपने पिता का बनाया एक आर्ट वर्क भेंट किया जिसे रॉक गार्डन में देखा जा सकता है। वरुण टंडन ने पेन से स्कि्रबल कर, गोल्डन एक्रेलिक अपशिष्ट का प्रयोग कर चित्र बनाए हैं। इन चित्रों में कहीं नेक चंद के बनाए आर्ट वर्क दिखते हैं तो कहीं आर्ट वर्क के बीच बनाया उनका चेहरा। मानो रॉक गार्डन में उनकी तस्वीर उकेर दी हो। किसी चित्र में उन्होंने टाइल पर मोजिएक इफेक्ट देकर नेक चंद का चित्र बनाया है तो कहीं नेक चंद की तस्वीर के साथ पीछे रॉक गार्डन में सुशोभित कलाकृतियां बनाई हैं। कुछ चित्र मिट्टी से बनाए हैं और एक में रॉक गार्डन के रात का सीन दिखाया है कि सबके जाने के बाद किस तरह वहां मौजूद सभी कलाकृतियां जीवित हो उठती हैं।
[ad_2]
Chandigarh News: नेक चंद की तस्वीर के पीछे उकेर दिया रॉक गार्डन