in

Chandigarh News: नियमित कर्मियों को नहीं मिली सैलरी, मेयर ने मांगे 170 करोड़ Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नियमित कर्मियों को नहीं मिली
सैलरी, मेयर ने मांगे 170 करोड़ Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। नगर निगम इस कदर कंगाल हो चुका है कि अब तक नियमित कर्मियों को भी जनवरी माह की सैलरी नहीं मिली है। कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं। निगम को प्रशासन के ग्रांट का इंतजार है। इस बीच मेयर हरप्रीत कौर बबला ने मंगलवार शाम पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की और कर्मचारियों को सैलरी व अन्य खर्चों के लिए तत्काल 170 करोड़ रुपये की मांग की।

Trending Videos

मेयर ने प्रशासक को बताया कि निगम भीषण वित्तीय संकट से जूझ रहा है, जिससे आवश्यक सेवाओं को जारी रखना भी कठिन होता जा रहा है। बताया कि निगम के गठन के साथ प्रशासन के कई विभाग, जैसे इंजीनियरिंग विभाग, मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं इसके अधीन आ गए। निगम मुख्य रूप से प्रशासन से मिलने वाली अनुदान सहायता पर निर्भर है। निगम भी पानी के बिल व संपत्ति कर से कमाई करता है लेकिन वह बहुत कम होता है। बताया कि निगम 2,000 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव करता है। हर साल 270 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या मरम्मत की जाती है लेकिन इससे कोई राजस्व उत्पन्न नहीं होता। 1800 मोहल्ला पार्क, 100 से अधिक बड़े पार्क व ग्रीन बेल्ट और 1.75 लाख पेड़-पौधों की देखरेख करता है। यह सब निगम के खर्चे पर किया जाता है लेकिन कोई आय नहीं होती। प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव भी निगम ही करता है। प्रशासन से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती। ­

[ad_2]
Chandigarh News: नियमित कर्मियों को नहीं मिली
सैलरी, मेयर ने मांगे 170 करोड़

जजों के लिए 15 दिनों के भीतर 45 फ्लैट सौंपे पंजाब सरकार : हाईकोर्ट Chandigarh News Updates

जजों के लिए 15 दिनों के भीतर 45 फ्लैट सौंपे पंजाब सरकार : हाईकोर्ट Chandigarh News Updates

Chandigarh News: एसएसपी समेत पांच आईपीएस अफसर नाइट ड्यूटी पर रहेंगे तैनात Chandigarh News Updates

Chandigarh News: एसएसपी समेत पांच आईपीएस अफसर नाइट ड्यूटी पर रहेंगे तैनात Chandigarh News Updates