in

Chandigarh News: नाचते-गाते रथयात्रा में शामिल हुए भक्त, लगाए जयकारे Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नाचते-गाते रथयात्रा में शामिल हुए भक्त, लगाए जयकारे Chandigarh News Updates

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़

Updated Fri, 11 Apr 2025 12:40 AM IST



loader

Trending Videos



चंडीगढ़। सेक्टर-27 के श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली गई। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। नाचते-गाते लोग रथयात्रा में शामिल हुए और भगवान महावीर के जयकारे लगाए।

Trending Videos

#

मंदिर कमेटी के प्रधान धर्म बहादुर जैन और महामंत्री संत कुमार जैन ने बताया कि रथयात्रा से पहले सौधर्म इंद्र सारथी और कुबेर का चयन किया। इनका चयन ड्राॅ के माध्यम से हुआ। इसके लिए 150 श्रद्धालुओं ने कूपन खरीदे थे। कूपन की कीमत 1100 रुपये रखी गई। ड्राॅ में डॉ. अशीष जैन को सौधर्म इंद्र, आरपी जैन सारथी और रमेश कुमार जैन कुबेर चुने गए। इसके अलावा चार और लोग चुने गए, जो रथ पर सवार होकर चंवर डुलाते हैं। इनका चयन होने के बाद भगवान को रथ में विराजमान कराया गया। बैंड-बाजे के साथ लोग नाचते गाते रथयात्रा में शामिल हुए। तेज धूप में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।

सेक्टर-28 के श्वेतांबर जैन मंदिर में भगवान का स्वागत के बाद आरती हुई। उसके वाद वहां से हषोल्लास के साथ विहार करते हुए पांडुशिला पहुंचकर भगवान का अभिषेक के बाद श्रीमंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद प्रीतिभोज हुआ। आमजन के लिए मंदिर के बाहर भंडारा लगाया गया।

महिलाओं ने किया कीर्तन, बालाओं ने किया नृत्य

धर्म बहादुर ने बताया कि मंदिर में सुबह 6:30 बजे भगवान का प्रथम अभिषेक हुआ। यह अभिषेक वकील आदर्श जैन ने किया। उसके बाद मूल नायक महावीर स्वामी का अभिषेक धर्म बहादुर जैन ने किया। इसके बाद शांतिधारा हुई। शांतिधारा के बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के महामंत्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए भगवान महावीर स्वामी के दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। महिलाओं ने कीर्तन किया, जबकि बालाओं ने भजनों पर नृत्य किया। भगवान को अपने हाथों से झूला-झुलाया।

[ad_2]
Chandigarh News: नाचते-गाते रथयात्रा में शामिल हुए भक्त, लगाए जयकारे

पूरे सीजन से बाहर होने के बाद रुतुराज का पहला बयान आया सामने, धोनी के लिए कही ऐसी बात – India TV Hindi Today Sports News

पूरे सीजन से बाहर होने के बाद रुतुराज का पहला बयान आया सामने, धोनी के लिए कही ऐसी बात – India TV Hindi Today Sports News

Trump tariffs LIVE: Stock markets in Asia sink as U.S.-China continue trade war Today World News

Trump tariffs LIVE: Stock markets in Asia sink as U.S.-China continue trade war Today World News