[ad_1]
{“_id”:”67d331da170721b9790e1007″,”slug”:”drunk-asi-pulled-the-trigger-of-a-pistol-on-four-youths-the-bullet-got-stuck-he-was-suspended-chandigarh-news-c-16-1-pkl1017-657219-2025-03-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: नशे में एएसआई ने चार युवकों पर पिस्टल तान दबाया ट्रिगर


चंडीगढ़। औद्योगिक क्षेत्र में सेंट्रा मॉल के एग्जिट गेट पर चार युवकों की जान जाते-जाते बची। यहां एएसआई ने पिस्टल तानकर ट्रिगर दबा दिया। गनीमत रही कि गोली नहीं चली।
शिकायत के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एएसआई संजीव कुमार को सेक्टर-26 की पुलिस लाइन से हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। वहीं, एसएसपी कंवरदीप कौर ने एएसआई संजीव सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच डीएसपी दिलबाग सिंह करेंगे।
पुलिस ने बताया कि एएसआई संजीव की पांच महीने पहले ही औद्योगिक क्षेत्र में पोस्टिंग हुई थी। इस मामले पर जब एएसआई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक प्रधानमंत्री के संबंध में अपशब्द कह रहे थे। इस पर पिस्टल तानकर ट्रिगर दबाया था। हालांकि एसएसपी कंवरदीप काैर ने ट्रिगर दबाने की बात से इन्कार किया है।

पहले वर्दी में, फिर सिविल ड्रेस में पहुंचा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एएसआई पहले वर्दी में बी-क्लब के बाहर पहुंचा था। कुछ देर बाद वह सिविल वर्दी में आया। इस दौरान सेंट्रा मॉल के एग्जिट गेट पर एएसआई को साहिल, लवप्रीत, जसनप्रीत और जयप्रीत मिले। यहां उनसे बहस हो गई। एएसआई शराब के नशे में था। उसने एक युवक के पेट पर पिस्टल लगा दी। युवक ने मामले की जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर दी। इसके बाद पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एएसआई संजीव कुमार का मेडिकल कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। उसके खून और यूरिन सैंपल भी लिए गए हैं।
पुलिस पार्टी के पहुंचने से पहले मौके से भाग गया था संजीव
पुलिस ने ऑफिशियल बयान देते हुए कहा कि 4:25 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति लोडेड पिस्तौल लेकर सेंट्रा मॉल में आया है। सूचना मिलने के बाद एएसआई सुभाष चंद पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी के पहुंचने से पहले ही व्यक्ति मौके से भाग गया था। बाद में पता चला कि वह एएसआई संजीव है।
कहा- क्लब चलाने के लिए लेते हैं पैसे
पुलिस जब आरोपी को थाने लेकर आई तो शिकायतकर्ता भी वहीं मौजूद थे। इस दौरान दोनों पक्षों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई। एएसआई संजीव ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ सिपाही और सिपाही की क्लब में ड्यूटी लगती है। दोनों क्लब चलाने के लिए पैसे लेते हैं।
इसी मॉल में सिपाही ने बाउंसर पर तलवार से किया था हमला
सेंट्रा मॉल के नाइट क्लब में फोटो खींचने और वीडियो बनाने को लेकर बहस के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही रमनदीप ने साथियों के साथ मिलकर एक बाउंसर पर तलवारों से हमला कर दिया था। इसमें बाउंसर का अंगूठा कटकर अलग हो गया था।
[ad_2]
Chandigarh News: नशे में एएसआई ने चार युवकों पर पिस्टल तान दबाया ट्रिगर; गोली अटकी, सस्पेंड