{“_id”:”695c0440667dd677c90917d6″,”slug”:”ctu-bus-truck-collision-in-dhanas-passengers-have-a-narrow-escape-chandigarh-news-c-16-pkl1079-915679-2026-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: धनास में सीटीयू बस–ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। धनास क्षेत्र में सीटीयू बस और एक ट्रक के बीच हुई भिड़ंत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस के अनुसार बस चालक और ट्रक चालक के बीच मौके पर समझौता हो गया था। किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक सीटीयू बस में चालक और कंडक्टर मौजूद थे जबकि ट्रक में केवल उसका चालक सवार था। टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और कुछ समय के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। सूचना मिलते ही सारंगुपर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: धनास में सीटीयू बस–ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री