[ad_1]
कालका। कालका के टगरा गांव, पपलोहा, बाढ़ गोदाम, रड़ू, खेड़ावाली, लेही समेत लगभग दो दर्जन से अधिक गांव को कालका से जोड़ने वाले पुल की हालत खराब है जिसकी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जहां से खासकर दो पहिया वाहन चालकों और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर अब बरसात में पुल पर पानी खड़ा हो जाता है जिसके चलते पुल क्रॉस करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। अधिकारियों का कहना है कि बरसात के बाद पुल की मरम्मत का काम किया जाएगा लेकिन देखने वाली बात है कि बरसात से पहले अगर यह कार्य करवा दिया जाता तो लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ता।
[ad_2]
Chandigarh News: दो दर्जन से अधिक गांव को कालका से जोड़ने वाले पुल पर गड्ढों की भरमार


