in

Chandigarh News: दिव्यांग खिलाड़ियों की जिंदगी से खेल Chandigarh News Updates

Chandigarh News: दिव्यांग खिलाड़ियों की जिंदगी से खेल Chandigarh News Updates

[ad_1]


बहर निकाला गया ​खिलाड़ी।

चंडीगढ़। सेक्टर-24 के चेशायर होम से प्रशासन ने क्रिकेट व बैडमिंटन के पैरा नेशनल प्लेयर समेत 25 दिव्यांगों को बाहर कर उनकी जिंदगी से खेल कर दिया। यहां पिछले 18 साल से रह रहे दिव्यांगों के लिए बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए शनिवार को समाज कल्याण विभाग ने जबरन सामान निकालकर उन्हें बेघर कर दिया। सात घंटे तक विवाद चलता रहा लेकिन पुलिस बल के दम पर दिव्यांगों का सामान बाहर निकाल दिया गया। वर्ष 2007 से सेक्टर-24 के चेशायर होम में कई दिव्यांग रह रहे थे। जो गुजारा चलाने के लिए अलग-अलग इलाकों में काम करते हैं। पहले इस होम को एक एनजीओ चलाती थी लेकिन पिछले कुछ साल से इसे समाज कल्याण विभाग चला रहा था।

Trending Videos

विभाग ने पिछले साल जनवरी में भी इसको खाली कराने की कोशिश की थी। एसडीएम ने आदेश भी जारी कर दिए थे, लेकिन दिव्यांग अपने वकील के माध्यम से अदालत में चले गए थे। जहां पर उन्हें स्टे मिल गया था। शनिवार सुबह 9 बजे समाज कल्याण विभाग और प्रशासन के एस्टेट ऑफिस की इंफोर्समेंट टीम यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि अदालत ने स्टे खत्म कर दिया है। एसडीएम ने दोबारा खाली करने के आदेश जारी किए हैं। मौके पर डीएसपी और तहसीलदार भी पहुंचे। दोपहर 3.30 बजे तहसीलदार के निर्देश पर दिव्यांगों के सामान को सड़क किनारे रखवा दिया गया।

चंडीगढ़ के नहीं, पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के थे निवासीः समाज कल्याण विभाग की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि प्रक्रिया का पालन करते हुए चेशायर होम को अनधिकृत लोगों से खाली करवाया है। कुछ लोग यहां लंबे समय से रह रहे थे। उनमें से अधिकांश पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के निवासी थे और अपना खुद का व्यवसाय चला रहे थे या निजी नौकरी कर रहे थे।

[ad_2]
Chandigarh News: दिव्यांग खिलाड़ियों की जिंदगी से खेल

VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन व आचार्य बालकृष्ण, स्वामी दयानंद सरस्वती जन्म शताब्दी समारोह में की शिरकत Latest Haryana News

VIDEO : कुरुक्षेत्र पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन व आचार्य बालकृष्ण, स्वामी दयानंद सरस्वती जन्म शताब्दी समारोह में की शिरकत Latest Haryana News

Karnal News: कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है… Latest Haryana News

Karnal News: कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है… Latest Haryana News