[ad_1]
{“_id”:”6926003ab5772c9bf00339cd”,”slug”:”delhi-madhya-pradesh-and-vidarbha-registered-impressive-victories-chandigarh-news-c-16-pkl1079-880624-2025-11-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: दिल्ली, मध्य प्रदेश और विदर्भ ने दर्ज की शानदार जीत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में खेले जा रहे वूमेन अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी एलीट के मंगलवार के मुकाबलों में दिल्ली, मध्य प्रदेश और विदर्भ ने शानदार जीत दर्ज की।
सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 20 ओवर में 90/9 का स्कोर ही बना सकी। कुमुद साहू ने 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि दिल्ली की दीक्षा ने प्रभावी गेंदबाज़ी करते हुए 3/16 के आंकड़े हासिल किए।
जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 13.4 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया। ओपनर दीक्षा 44 रन बनाकर नाबाद रहीं और कप्तान तनिषा सिंह ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बिहार को नौ विकेट से मात दी। बिहार की टीम 72/9 तक ही पहुंच सकी, जिसमें विकेटकीपर निक्की कुमारी ने 18 रन बनाए। एमपी की गेंदबाज़ आयुषी शुक्ला ने 3/15 लेकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। अनुराधा ने 37 रन बनाए, जबकि आयुषी शुक्ला 32 रन बनाकर नाबाद रहीं।
जीएमएसएसएस-26 मैदान पर विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को सात विकेट से हराया। हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 119/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कशिका ठाकुर ने 22 और वी.एस. फिस्टा ने 19 रन जोड़े। विदर्भ की ओर से आयुषी ने 3/21 लेकर शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर ऋद्धि (32) और विकेटकीपर ऋद्धिमा मरदवार (29) ने 72 रन की अहम साझेदारी की। अंत में आयुषी (22) और आर्या अभय (19) ने पारी को संभालते हुए टीम को 19.1 ओवर में जीत दिलाई।
[ad_2]
Chandigarh News: दिल्ली, मध्य प्रदेश और विदर्भ ने दर्ज की शानदार जीत

