चंडीगढ़। जीएमसीएच-32 के टैक्सी स्टैंड पर एक अक्तूबर की रात को गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, कट्टा और सात कारतूस बरामद किए हैं। इनकी पहचान डड्डूमाजरा निवासी धीरज शर्मा उर्फ सन्नी और सुखविंदर सिंह उर्फ काली के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि एक आरोपी सन्नी के खिलाफ चंडीगढ़ और मोहाली के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या प्रयास व नशा तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में पांच केस दर्ज हैं। वहीं दूसरी आरोपी काली के खिलाफ दो केस दर्ज हैं। एक केस एनसीबी पुलिस थाने में नशा तस्करी का और दूसरा मलोया थाने में लड़ाई-झगड़े का दर्ज है।
घटना के समय सेक्टर-41 निवासी हन्नी भारद्वाज और नयागांव निवासी राजेश उर्फ राक जीएमसीएच-32 के गेट के पास बने टैक्सी स्टैंड पर बैठे थे। इसी दौरान वहां सन्नी और काली पहुंचे। सन्नी ने हन्नी से रुपये मांगे। मगर हन्नी ने रुपये नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इस पर सन्नी को गुस्सा आ गया और उसने काली को पिस्टल निकालने के लिए कहा। काली ने पिस्टल निकाल कर हन्नी पर गोली चला दी। गोली उसकी गर्दन के पास लगी। वहां मौजूद नयागांव निवासी युवक राजेश जब बीच-बचाव करने लगा तो काली ने उस पर भी गोली दाग दी। गोली उसके हाथ में लगी। उसके बाद भी आरोपियों ने तीन-चार गोलियां और चलाईं। पुलिस जांच में पता चला है कि सन्नी ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके बाद अब वह एक प्रापर्टी डीलर के पास नौकरी कर रहा था। वहीं दूसरी ओर काली 12वीं तक पढ़ा है। वह अपना घर गुजारा चलाने के लिए खेती-बाड़ी करता है। दोनों की आमदनी बेहद सीमित है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वो लूटपाट और अन्य आपराधिक वारदात करते हैं।
Chandigarh News: जीएमसीएच-32 टैक्सी स्टैंड पर गोली चलाने वाले दो आरोपी दबोचे