{“_id”:”688d0a35da4e38f74c0693d4″,”slug”:”lakshita-of-gmsss-35-won-gold-chandigarh-news-c-16-pkl1043-778873-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: जीएमएसएसएस 35 की लक्षिता ने गोल्ड जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। जीएमएसएसएस-35 की लक्षिता ने इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2025-26 में गोल्ड मेडल हासिल किया। यूटी शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर-56 में आयोजित इंटर स्कूल स्टेट कराटे टूर्नामेंट 2025-26 में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35-डी की लक्षिता ने लड़कियों के अंडर-19 कराटे टूर्नामेंट में (60 वेट कैटेगरी) में गोल्ड मेडल जीता।स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि इस खिलाड़ी ने पिछले वर्ष इंटर स्कूल में सिल्वर मेडल जीता था। अबकी बार इसने मेहनत की और गोल्ड पदक जीता। स्कूल की प्रिंसिपल निर्दोष कुमारी ने लक्षिता के गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा की प्रशंसा की।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: जीएमएसएसएस 35 की लक्षिता ने गोल्ड जीता