{“_id”:”68b34e5c4113ee48b8049fbb”,”slug”:”national-lok-adalat-will-be-organized-in-the-district-court-on-september-13-chandigarh-news-c-16-pkl1079-805036-2025-08-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: जिला अदालत में 13 सितंबर को लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। जिला अदालत में विभिन्न श्रेणियों के मामलों के निपटारे के लिए 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लंबित यातायात चालानों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है जिनके निपटारे और जनता को राहत प्रदान करने के लिए यह राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक प्रत्येक न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने न्यायालयों में यातायात चालानों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालतों का भी आयोजन करेंगे।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: जिला अदालत में 13 सितंबर को लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत