[ad_1]
{“_id”:”67e7025fde0541f68d02739b”,”slug”:”a-truck-full-of-liquor-being-taken-from-chandigarh-to-bihar-was-caught-in-lucknow-the-accused-was-arrested-chandigarh-news-c-16-pkl1043-669099-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: चंडीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा शराब से भरा ट्रक लखनऊ में पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चंडीगढ़। चंडीगढ़ से बिहार जा रहे अवैध शराब से भरे ट्रक को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में पकड़ लिया। यूपी पुलिस ने शराब के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-52 निवासी कपिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की शराब की 459 पेटियां, 10 हजार 230 रुपये नकदी, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोहाली नंबर का टाटा ट्रक और 700 बोरी वॉल पुट्टी बरामद की है। आरोपी ने ट्रक में वॉल पुट्टी में शराब की पेटियां छिपा रखी थी।
एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच में चंडीगढ़ से अवैध शराब छिपाकर बिहार में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने काकोरी थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से आरोपी कपिल को ट्रक समेत गिरफ्तार किया।
चंडीगढ़ निवासी राहुल ने लोड करवाई थी शराब
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका एक गिरोह है, जो बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। पंजाब और हरियाणा से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। लखनऊ एसटीएफ के अनुसार चंडीगढ़ निवासी राहुल ने यह शराब लोड करवाई थी, जिसे बिहार के समस्तीपुर पहुंचाया जाना था। आरोपी राहुल 50 हजार रुपये एक चक्कर लगाने के लिए कपिल को देता था। एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Chandigarh News: चंडीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा शराब से भरा ट्रक लखनऊ में पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार