चंडीगढ़। गर्मी ने अप्रैल के महीने में ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को सीजन में दूसरी बार पारा 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी का यह असर इतना तेज रहा कि लोगों को दिन में कई बार पानी पीना पड़ा और छांव की तलाश करते नजर आए।
#
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 23.5 डिग्री रहा। तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में गर्मी और तीव्र होगी। आने वाले पांच दिन शहर में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके चलते तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। तेज गर्मी का असर शहर के बाजारों और सड़कों पर भी देखने को मिला। दोपहर के समय कई दुकानों पर ग्राहक कम नजर आए। रेहड़ी-फड़ी वाले दुकानदार भी छांव में बैठने को मजबूर दिखे। वहीं, ठंडे पेय पदार्थ बेचने वालों की बिक्री में इजाफा हुआ है।
आज भी झेलनी होगी गर्मी
बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री तक दर्ज किए जाने की संभावना है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को दिन के समय धूप से बचने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए कोशिश करें कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें, ताजे फल और सलाद का सेवन करें और हल्के, सूती व आरामदायक कपड़े पहनें।
[ad_2]
Chandigarh News: गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, सीजन में दूसरी बार पारा 37.8 डिग्री पार