[ad_1]
चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और 17 चोरी के वाहन बरामद किए। इनमें एक्टिवा स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मलोटकोटला निवासी रनबीर सिंह (20), खुड्डा लाहोरा के मंजीत उर्फ सूजल (21), मोहाली के मुल्लांपुर निवासी विजय कुमार (34) और एक नाबालिग शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत आरोपियों को विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मदद मिली। सबसे अधिक चोरी सेक्टर-17 से हुई थी, जबकि अन्य चोरी के मामले सेक्टर-3, 11, 34, 36, 39, मलोया, सारंगपुर और आईटी पार्क इलाके से दर्ज किए गए थे।
[ad_2]
Chandigarh News: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपियों से 17 चोरी के वाहन बरामद


