[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी मिले, इसके लिए आयोग की केवाईसी एप(नो योर कैंडिडेट्स) है। इस एप पर उम्मीदवारों की संपत्ति से लेकर उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे सहित अन्य जानकारी एक क्लिक में मिलेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस एप पर उम्मीदवार का नाम, पिता या पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी प्रमुख तौर पर दिखाई देती है। इसके साथ ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन के दौरान भरा हुआ हलफनामा भी इस एप में अपलोड किया जाता है। मतदाता सीधे उम्मीदवार के हलफनामे में दी गई जानकारी प्राप्त सकते हैं। इसके अलावा केवाईसी एप पर चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकृत नामांकन, निरस्त हुए नामांकन और नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी है।

[ad_2]
Chandigarh News: केवाईसी एप पर उम्मीदवारों की संपत्ति से लेकर मुकदमे तक की मिलेगी जानकारी