[ad_1]
चंडीगढ़। सेक्टर-33 स्थित एक अस्पताल के बाहर खड़ी कार से लाखों के गहने, विदेशी करंसी और कई क्रेडिट कार्ड चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक निखिल अटवाल (27) सेक्टर-25 कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6,430 नेपाली करंसी, 200 यूएस डॉलर, 410 चीनी करंसी सहित चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार निखिल ने चोरी की गई विदेशी करंसी को भारतीय मुद्रा में बदलवाकर महंगे सामान खरीद लिए थे। उसने दो आईफोन, एक एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान खरीद डाला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ में पहले से भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सेक्टर-15डी में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले शिकायतकर्ता नीरज वर्मा ने बताया कि घटना 29 नवंबर की है। वह शाम करीब साढ़े चार बजे अपने मामा का हालचाल जानने सेक्टर-33 के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार अस्पताल के सामने पार्क की थी। शाम साढ़े छह बजे लौटे तो देखा कि कार का ड्राइवर साइड दरवाजा खुला हुआ था और सीट के नीचे रखा बैग गायब था। बैग में महंगी ज्वेलरी, 12 डायमंड रिंग्स, 11 क्रेडिट कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, फॉरेक्स कार्ड, 1,200 यूएस डॉलर, 20 हजार नेपाली नकदी और बिजनेस से जुड़े दस्तावेज सहित पुराना व नया पासपोर्ट था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से खरीदा गया सामान और बदलवाई गई करंसी बरामद कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी में कोई दूसरा व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।
[ad_2]
Chandigarh News: कार से गहने, डॉलर और कई क्रेडिट कार्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


