[ad_1]
चंडीगढ़। कनाडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर केरल के 17 लोगों से करीब 6.31 लाख रुपये की ठगी हुई है। यह पैसे इन लोगों ने नौकरी के लिए चंडीमंदिर कमांड अस्पताल से रिटायर पूर्व सेना अधिकारी के जरिए सेक्टर-17 स्थित कंसल्टेंट कंपनी में जमा करवाए थे। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी विदेश में नौकरी नहीं दिलवाने के चलते पुलिस को शिकायत दी गई जिसके आधार पर सेक्टर-17 थाने में कंपनी संचालक सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस में चाको थॉमस बीकॉम (सेना सेवानिवृत्त) ओट्टाथेंगुमकल हाउस मथुमूला वजहपल्ली पीओ पदिनजारू पार्ट कोट्टायम केरल ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने सेक्टर-17 सेंट्रल डीएस कंसल्टेंट कंपनी में करीब साढ़े 8 लाख रुपये जमा करवाए थे। यह पैसे उन्होंने कनाडा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से लिए थे। कंपनी ने कहा था कि उन्होंने 17 लोगों की फाइल लगा दी है और जल्द ही वर्क वीजा मिल जाएगा, जिसके बाद उन्हें कनाडा वर्क परमिट पर भेज दिया जाएगा। लेकिन न तो कंपनी ने वीजा लगवाया और न ही आज तक वह भर्ती हुई। इसके बाद कंपनी ने दो लाख लाख रुपये तो वापस कर दिए, लेकिन बकाया 6.31 लाख रुपये वापस नहीं किए। इसके बाद वह केरल से 9 बार चंडीगढ़ कंपनी के कार्यालय में आया, इसके बावजूद हर बार उन्हें झूठा आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता था। कंपनी ने अभी तक उनके पैसे वापस नहीं किए हैं और यह 17 लोग बार-बार उसे अपने पैसे मांगने के लिए उसके घर आकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर कंपनी के मनप्रीत सिंह, जसदीप सिंह, जय विरधान, गुरप्रीत कौर संधू व अन्य के खिलाफ आईपीसी एक्ट 409, 420, 120-बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Chandigarh News: कनाडा में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 17 लोगों से 6.31 लाख ठगे