चंडीगढ़। शहर के कजहेड़ी में 10.47 करोड़ रुपये की लागत से नया सरकारी स्कूल बनकर तैयार हो गया है। यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से बनाए गए स्कूल में कुल 33 क्लासरूम के साथ-साथ अभिभावकों के लिए एक वेटिंग रूम की सुविधा भी दी गई है। आधुनिक रोशनी, वेंटिलेशन और आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्कूल को डिजाइन और निर्माण किया गया है।
Trending Videos
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के फ्यूचर रेडी चंडीगढ़ विजन 2030 एंड बियॉन्ड को साकार करने की दिशा में इस स्कूल का निर्माण किया गया है। कजहेड़ी में बना यह स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। यह नया स्कूल पुराने और जर्जर भवन को हटाकर बनाया गया है। इसमें 33 नए कमरे, 15 शौचालय, एक प्रिंसिपल रूम, एक ऑफिस और एक वेटिंग रूम शामिल हैं। यह इमारत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 10.47 करोड़ है। यह खर्च सिर्फ इमारत के निर्माण पर किया गया है। इसमें लैब के उपकरण, कैंटीन और कमरों की फर्नीचर आदि शामिल नहीं हैं।
डिजिटल लर्निंग की सुविधा भी मिलेगी
नई कक्षाओं को अच्छी रोशनी, हवा और आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ बनाया गया है ताकि बच्चे ध्यान से पढ़ाई कर सकें। इसमें स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब और डिजिटल लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे पढ़ाई और रोचक और प्रभावी हो सकेगी। स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
जल्द शिक्षा विभाग को सौंपेगा इंजीनियरिंग विभाग
#
यूटी प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने बताया कि स्कूल का निर्माण पूरा हो गया है। यह इमारत बहुत जल्द शिक्षा विभाग को सौंप दी जाएगी ताकि इसका उपयोग शुरू किया जा सके। इस नए भवन से चंडीगढ़ के बच्चों को बेहतर सुविधाएं और पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलेगा, जिससे उनका शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
[ad_2]
Chandigarh News: कजहेड़ी में 10.47 करोड़ से चार मंजिला नया सरकारी स्कूल बनकर तैयार