{“_id”:”675b3ba532574dc26a072c27″,”slug”:”9-hoardings-were-put-up-in-karan-aujlas-show-without-approval-now-rs-115-crore-will-have-to-be-paid-chandigarh-news-c-16-pkl1043-583856-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: औजला के शो में बिना मंजूरी लगे थे 9 होर्डिंग, अब चुकाने होंगे 1.15 करोड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। सेक्टर 34 में हुए पंजाबी गायक करण औजला के शो में आयोजकों ने बिना मंजूरी 916 वर्ग फुट क्षेत्रफल के 9 होर्डिंग्स और बैनर लगाए थे। इस वजह से शो के आयोजकों को 1.15 करोड़ का विज्ञापन शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया गया है। यदि तय समय में भुगतान नहीं किया गया तो 18 फीसदी सालाना ब्याज भी लागू होगा। नगर निगम ने संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है कि तय समय में भुगतान न करने पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस के अनुसार होर्डिंग्स/बैनर चंडीगढ़ विज्ञापन नियंत्रण आदेश, 1954 के तहत बिना अनुमति लगाए गए, जो नियमों का उल्लंघन है। विज्ञापन शुल्क की गणना के अनुसार यह राशि निर्धारित की गई है।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: औजला के शो में बिना मंजूरी लगे थे 9 होर्डिंग, अब चुकाने होंगे 1.15 करोड़