[ad_1]
चंडीगढ़। मनीमाजरा में चोरों का आतंक फैला है और यहां आए दिन हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला शांति नगर का सामने आया है, जहां एक ही रात में तीन घरों में चोरी हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि परिवारों के घर में मौजूद होने के बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस पेट्रोलिंग नाम मात्र की है और बीट बॉक्स पर पुलिसकर्मी तक मौजूद नहीं रहते। शिकायत दर्ज करवाने के लिए पीड़ित थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही। मनीमाजरा में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती और बीट बॉक्स पर कोई पुलिसकर्मी नहीं बैठता। शिकायतें दर्ज नहीं की जा रहीं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
[ad_2]
Chandigarh News: एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी, लोग बोले- नहीं होती पुलिस पेट्रोलिंग