{“_id”:”684352a4580ccfa3480c1970″,”slug”:”activa-rider-hit-him-asi-slapped-him-chandigarh-news-c-16-pkl1043-730918-2025-06-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: एक्टिवा सवार ने मारी टक्कर, एएसआई ने जड़ा थप्पड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। एक्टिवा सवार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक्टिवा का नंबर- सीएच01सीजे4380 है। वीडियो के अनुसार एएआई ने एक्टिवा सवार पर उसके पैर में एक्टिवा से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ मारा। एक्टिवा सवार ने खुद को बचाते हुए कहा कि वह टक्कर नहीं मार रहा था। उसने सॉरी बोला तो एएसआई ने कहा कि टक्कर मारकर सॉरी बोलेगा। पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाई है। इसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएसआई का नाम जगदीप है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सेक्टर-38 वेस्ट लाइट पॉइंट के पास की है।
Trending Videos
[ad_2]
Chandigarh News: एक्टिवा सवार ने मारी टक्कर, एएसआई ने जड़ा थप्पड़