{“_id”:”67f8177390bb89cf470463c5″,”slug”:”private-schools-are-not-giving-admission-to-children-under-ews-quota-parents-are-worried-chandigarh-news-c-16-pkl1043-679755-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी स्कूल नहीं दे रहे बच्चों को दाखिला, अभिभावक परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Updated Fri, 11 Apr 2025 12:39 AM IST
Trending Videos
चंडीगढ़। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला देने में सेक्टर-38 का विवेक हाईस्कूल और सेंट कबीर स्कूल आनाकानी कर रहे हैं। इस बीच अभिभावकों को दाखिला न होने का डर सता रहा है। सत्र शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। दूसरे स्कूलों में दाखिले का समय निकला जा रहा है।
Trending Videos
शिक्षा विभाग की ओर ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 13 फरवरी को एक सूची जारी की गई। इस ड्रॉ में कुछ बच्चों का विवेक हाईस्कूल और कुछ का सेंट कबीर स्कूल में नंबर आया। जब इन बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे तो कहा गया कि अभी वह दाखिला नहीं दे सकते। उनको अधिसूचना आएगी तो स्कूल की ओर से उन्हें फोन कर दिया जाएगा।
#
अभिभावकों ने कहा कि वह शिक्षा विभाग की जारी हुई सूची में नाम आने के बाद ही स्कूल गए हैं लेकिन स्कूलों की ओर से उन्हें गुमराह किया जा रहा है। वह जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह स्कूल जाएं। स्कूल और शिक्षा विभाग दोनों पल्ला झाड़ रहे हैं। कोटे का उद्देश्य उन सामान्य वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाता है।
किताबों के बाद अब दाखिला बना अभिभावकों के लिए परेशानी
बीते डेढ़ माह में किताबों के नाम पर अभिभावकों से जमकर लूट हुई। दुकानदारों ने 20 रुपये वाली कॉपियों पर 45 रुपये का स्टीकर लगाकर बेचा। शिक्षा विभाग को इसकी वीडियो भेजने के बाद भी अब तक न तो स्कूलों और न ही दुकानों पर कोई कार्रवाई हुई। अब ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले पर भी शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
जिन बच्चों के दस्तावेज सही, उन्हें एडमिशन दिया गया
बच्चों के दाखिले के लिए जो अभिभावक ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत स्कूल में आए हैं, उनके प्रमाणपत्र जाली पाए गए हैं। उसकी जानकारी शिक्षा विभाग को बनाकर भेज दी गई है। विभाग दस्तावेजों का निरीक्षण खुद नहीं करता, हमें जिम्मेदारी दे देता है। यदि अभिभावकों के प्रमाणपत्र सही नहीं होते तो सरकार हमारे पैसे रोक लेती है। जिन बच्चों के दस्तावेज सही थे, उन्हें दाखिला दिया है। कितने बच्चों का दाखिला किया, इसकी जानकारी नहीं दे सकते। -एचएस मामिक, डायरेक्टर विवेक हाईस्कूल
ईडब्ल्यूएस दाखिले की समस्या पर शिक्षा विभाग की ओर से कोर्ट को लिखा गया है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कोर्ट की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया मिलेगी। – हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़, निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग
[ad_2]
Chandigarh News: ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी स्कूल नहीं दे रहे बच्चों को दाखिला, अभिभावक परेशान