चंडीगढ़।
मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में खेले गए वीनू मांकड़ ट्राॅफी के लीग मैच में चंडीगढ़ को आंध्र प्रदेश से 122 रन से हार का सामना करना पड़ा। टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करना चंडीगढ़ को महंगा साबित हुआ।
ईश्वर रिथविक और हनीश वीरा रेड्डी की सलामी जोड़ी ने पहले 25 ओवर में 164 रन जोड़कर टीम के लिए मजबूत नींव रखी। रिथविक की शतकीय पारी और रेड्डी के 84 रन के बाद मिडल आर्डर ने मोर्चा संभाला और 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। नाबाद आनंद ने 61 जबकि सुशांथ ने 53 रन बनाए।
चंडीगढ़ की ओर से युवराज ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए जवाब में लड़खड़ाती शुरुआत के बाद चंडीगढ़ एक बार पांच विकेट के बाद 78 रन पर संघर्षरत दिखा। पारी में दो अर्धशतकों नाबाद इहत सलारिया (70) और रितिक संधू (51) के बावजूद चंडीगढ़ मैच में वापसी नहीं कर पाया और निर्धारित पचास ओवर में सात विकेट खोकर 249 रन ही जुटा पाया। रुद्र पटियाल ने 40 रन जोड़े।
वहीं, वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दो मुकाबले मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। इनमें हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 170 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 34 वें ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दूसरे मैच में गोवा ने नागालैंड की टीम को 286 के विशाल स्कोर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 350 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में नागालैंड की पूरी टीम कुल 64 के स्कोर पर सिमट गई।
लड़कियों की अंडर-19 टी-20 में चंडीगढ़ को मिली हार :
झज्जर में खेले जा रहे महिला टी-20 टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 61 रन से हराया। आंध्र प्रदेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महांथी श्री की नाबाद 59 रन की पारी बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 120 रन जोड़े। सेतू साई ने 28 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ पांच विकेट के बाद 59 रन ही जुटा सका। समायरा ठाकुर ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि कप्तान गुलनाज और नाबाद राखी ने 13-13 रन जोड़े।
Chandigarh News: आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ़ को 122 रन से हराया