[ad_1]
{“_id”:”68efdc9a476d463d6d05dca2″,”slug”:”three-hand-grenades-rdx-recovered-in-amritsar-chandigarh-news-c-16-1-pkl1066-846943-2025-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: अमृतसर में तीन हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृतसर। पंजाब पुलिस ने दिवाली से पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। अमृतसर देहाती पुलिस ने अजनाला थाना क्षेत्र के गांव थेड़ी के पास एक खेत से तीन हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स बरामद किया। एसएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि थाना अजनाला के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर हरचंद सिंह संधू गांव थेड़ी के नजदीक पराली के विरुद्ध किसानों को जागरूक करने के लिए एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खेत में पीले रंग की टेप में लिपटा एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया। जब पुलिस ने बैग खोला तो उसमें से तीन हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस का मानना है कि इस सामग्री का इस्तेमाल दिवाली के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था। पुलिस जांच कर रही है कि यह विस्फोटक सामग्री किसने और किस उद्देश्य से खेत में छिपाई थी। संवाद
[ad_2]
Chandigarh News: अमृतसर में तीन हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स बरामद

