[ad_1]
{“_id”:”68cdc4f17fea572f0c04f5b5″,”slug”:”now-the-facility-of-duplicate-electricity-bill-will-be-available-on-whatsapp-chandigarh-news-c-16-pkl1091-823428-2025-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: अब व्हाट्सएप पर मिलेगी डुप्लीकेट बिजली बिल की सुविधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ( सीपीडीएल) ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई सेवा शुरू की है। अब उपभोक्ता अपने बिजली बिल की डुप्लीकेट प्रति सीधे व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को सीपीडीएल हेल्पलाइन नंबर 9240216666 पर संदेश भेजना होगा। निर्धारित चरणों का पालन करने और 14 अंकों का खाता नंबर दर्ज करने के बाद डुप्लीकेट बिल तुरंत व्हाट्सएप पर मिल जाएगा। सीपीडीएल के निदेशक अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना है। इससे पहले उपभोक्ता सीपीडीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.chandigarhpower.com से भी मुफ्त में डुप्लीकेट बिल डाउनलोड कर सकते थे। ब्यूरो
[ad_2]
Chandigarh News: अब व्हाट्सएप पर मिलेगी डुप्लीकेट बिजली बिल की सुविधा


