in

Chandigarh News: अब चंडीगढ़ के थानों पर हमले का अलर्ट, 30 फीसदी पुलिस बल थाने-चाैकी में रहेगा मुस्तैद Chandigarh News Updates

Chandigarh News: अब चंडीगढ़ के थानों पर हमले का अलर्ट, 30 फीसदी पुलिस बल थाने-चाैकी में रहेगा मुस्तैद Chandigarh News Updates

[ad_1]


थाने में तैनात संतरी।

चंडीगढ़। खुफिया एजेंसी से पंजाब के बाद चंडीगढ़ के थाने और चौकियों पर भी हमले का इनपुट मिला है। इटेंलीजेंस के इनपुट के बाद चंडीगढ़ पुलिस हाईअलर्ट पर है। इनपुट मिला है कि चंडीगढ़ में भी पंजाब की तरह थाने और चौकियों पर हमले हो सकते हैं।

Trending Videos

इसके बाद पुलिस मुख्यालय, थाने और चौकियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि आदेश दिए गए हैं कि 30 प्रतिशत पुलिस बल रात को थाने और चौकियों में मुस्तैद रहेंगे, जिसमें एसएचओ और चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों को लंबे रेंज के हथियार अपने पास रखने के लिए कहा है। एसएलआर, इंसास राइफल और एके47 जैसे हथियारों के साथ पुलिस को थाने और चौकियों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। कैमरों से थानों की दीवारों तक कवर कर दी गई हैं। सभी थाना प्रभारियों को 24 घंटे थाने में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार एसएसपी कंवरदीप कौर ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर इनपुट के बारे में जानकारी सांझा की।

24 घंटे थाने और चौकियों के बाहर लगेंगे नाके : सूत्रों ने बताया कि शहर के सभी थाने और चौकियों के बाहर 24 घंटे नाके लगाने के आदेश दिए गए हैं। पुलिसकर्मी नाकों पर आने जाने वाले हर संदिग्ध वाहन को चेक कर रहे हैं। हथियारों के साथ लैस पुलिसकर्मी थाने और चौकी के बाहर से गुजरने वाले हर वाहन पर निगरानी रख रहे हैं।

[ad_2]
Chandigarh News: अब चंडीगढ़ के थानों पर हमले का अलर्ट, 30 फीसदी पुलिस बल थाने-चाैकी में रहेगा मुस्तैद

Charkhi Dadri News: मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में पांच पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में पांच पर केस दर्ज Latest Haryana News

Gurugram News: शासन में अटकी टेंडर की फाइल, बंधवाड़ी में अटका कचरा  Latest Haryana News

Gurugram News: शासन में अटकी टेंडर की फाइल, बंधवाड़ी में अटका कचरा Latest Haryana News