Chandigarh News: अकालगढ़ के दीपू ने पकड़वाए दो और नशा तस्कर Chandigarh News Updates

[ad_1]

हलवारा। नशा तस्करों के खिलाफ जान हथेली पर लड़ाई लड़ रहे लुधियाना के अकालगढ़ निवासी अमरजीत सिंह दीपू की पक्की सूचना पर शनिवार को सीआईए स्टाफ जगरांव और थाना सुधार पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान कुख्यात तस्कर जसविंदर सिंह जस्सा उर्फ बॉबी एतिआणा की मां राजपाल कौर और उसके साथी रुपिंदर सिंह उर्फ रिंपा को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने आरोपियों से 24.73 ग्राम हेरोइन, 60 हजार रुपये नगद ड्रग मनी, एक्सटिवा और 3 लाख रुपये मूल्य की नई इम्पोर्टेड मोटरसाइकिल बरामद की। तस्कर बॉबी एतिआणा फरार होने में सफल रहा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह चिट्टा बॉबी से लेकर सप्लाई कर रहे थे।

Trending Videos

थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी एक्टिवा स्कूटी पर घुमाण चौक से सुधार गांव जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच अधिकारी मनोहर लाल को सौंपा गया है। अमरजीत सिंह दीपू पहले भी युवती समेत पांच नशा तस्करों को जेल भिजवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने छोटे भाई की चिता के सामने कसम खा चुके थे कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। दीपू अब खुलेआम तस्करों से टक्कर ले रहे हैं, बावजूद इसके कि उन्हें और परिवार को खतरा है।

[ad_2]
Chandigarh News: अकालगढ़ के दीपू ने पकड़वाए दो और नशा तस्कर