[ad_1]
चंडीगढ़ प्रोफेशनल गोल्फर अंगद चीमा की टीम ने ट्राइडेंट ओपन 2025 के प्रो-एम इवेंट का खिताब जीत लिया। स्थानीय खिलाड़ी अंगद चीमा की टीम में राजिंदर गुप्ता (चेयरमैन, ट्राइडेंट ग्रुप), मोहम्मद सुलेमान और योगेश देशमुख शामिल थे।
टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 का स्कोर बनाया। प्रोफेशनल मनीराम और उनकी टीम में राजीव कपूर, राजीव पांडे और रवीनेश कुमार शामिल थे। इस टीम ने 57.8 स्कोर के साथ पहला रनर-अप स्थान हासिल किया। प्रोफेशनल युवराज संधू की टीम सेकेंड रनर अप रही। इस टीम ने 57.9 बनाए।
[ad_2]
Chandigarh News: अंगद चीमा और टीम ने ट्राइडेंट ओपन 2025 का प्रो-एम खिताब जीता


