in

Chandigarh News: विशेष चालक भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: विशेष चालक भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। सेक्टर-21 सी स्थित आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विशेष चालक भर्ती (दिल्ली के लिए) परीक्षा आयोजित की गई। इसमें दोस्त की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार निवासी गांव पाबरा (हिसार) के रूप में हुई। परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ सेक्टर-19 थाने में बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4), 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

भर्ती परीक्षा के लिए आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक हाजिरी ली जा रही थी। इसी दौरान केंद्र अधीक्षक को सूचना मिली कि एक युवक की बायोमीट्रिक हाजिरी मैच नहीं कर रही। अभ्यर्थी को बुलाया गया और फिर से उसकी बायोमीट्रिक हाजिरी ली गई लेकिन फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए। पूछताछ में पता चला कि वह अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त निशांत की जगह परीक्षा देने आया है। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी कुलदीप को अदालत में पेश किया, जहां से उसका दो दिन का रिमांड मंजूर हुआ। सेक्टर-19 थाने की एसएचओ ऊषा रानी ने बताया कि पुलिस आरोपी कुलदीप को लेकर उसके दोस्त को गिरफ्तार करने के लिए हिसार रवाना हो गई है। जांच में सामने आया है कि दोनों दोस्त पिछले लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयार कर रहे हैं और कई परीक्षाएं भी दे चुके हैं।

[ad_2]
Chandigarh News: विशेष चालक भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

अमर शहीदों की शहादत से ही मिली आजादी : बड़ौली Today Haryana News

अमर शहीदों की शहादत से ही मिली आजादी : बड़ौली Today Haryana News

Rohtak News: जलघर व मंदिर परिसर में लगाए 200 पौधे  Latest Haryana News

Rohtak News: जलघर व मंदिर परिसर में लगाए 200 पौधे Latest Haryana News