[ad_1]
चंडीगढ़। लोकल रूट पर बस चलाने को लेकर चंडीगढ़ और पंचकूला के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। पिछले तीन दिन से सीटीयू की 11 बसें पंचकूला मे जब्त करके अपने डिपो में खड़ी की हैं। शुक्रवार को फिर पंचकूला की लोकल बस चंडीगढ़ में आई तो सीटीयू यूनियन के पदाधिकारियों ने बस को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के डिपो में खड़ी करा दी। पंचकूला ने पुलिस बुला ली। काफी गहमागहमी के बीच बस को छुड़ाकर वापस पंचकूला ले गए। उधर, मामले की गंभीरता को लेकर सलाहकार की अध्यक्षता में अब मंगलवार को बैठक रखी गई है।
पिछले कई दिनों से यह विवाद चल रहा है। शुक्रवार को फिर पंचकूला की ई-बस चंडीगढ़ पहुंची तो सीटीयू यूनियन के पदाधिकारियों ने विरोध किया। यूनियन ने बस को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के डिपो नंबर-2 में खड़ी करा दी। मामले की जानकारी हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद डिपो नंबर-2 में पुलिस पहुंची और यूनियन के पदाधिकारियों को समझाया। थोड़ी देर बाद पुलिस की मौजूदगी में बस को पंचकूला वापस भेज दिया गया। इसके बाद यूनियन की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बताया गया कि मंगलवार को सलाहकार राजीव वर्मा की अध्यक्षता में चंडीगढ़ और पंचकूला के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें मामले को सुलझाया जाएगा। हालांकि, इस पूरे मामले में चंडीगढ़ परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना था कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के अनुसार चंडीगढ़ में सीटीयू के अलावा अन्य कोई राज्य लोकल रूट पर बसें नहीं चला सकता लेकिन शनिवार के बाद कई बार पंचकूला की बस चंडीगढ़ में आ चुकी है। दो बार पंचकूला की बस को कार्रवाई की धमकी देकर छोड़ दिया गया लेकिन सीटीयू की बसें पंचकूला में तीन दिन से जब्त की हुई हैं।
पंचकूला के डिपो में खड़ी हैं सीटीयू की 11 बसें
पिछले कई दिनों से पंचकूला और कालका से हरियाणा रोडवेज की तरफ से पीजीआई के लिए बस चलाने की कोशिश की जा रही थी। बीते शनिवार को अचानक बस चला दी गई। रविवार को चंडीगढ़ में सेक्टर-16 के रोज गार्डन के पास सीटीयू की यूनियन ने पंचकूला की बस को रोक दिया और एसटीए ने चालान काटने के साथ बस को जब्त कर लिया। इसके बाद से चंडीगढ़-पंचकूला में ठनी हुई है। मंगलवार को पंचकूला में सीटीयू की चार बसों का चालान कटा और एक को जब्त कर लिया। बुधवार को फिर सीटीयू की कई बसों को रोका और अभी तक करीब 11 बसें पंचकूला के डिपो में खड़ी हैं।
मंगलवार तक का इंतजार, बड़े प्रदर्शन की तैयारी में यूनियन
पंचकूला की तरफ से लोकल रूट पर बस चलाने को लेकर सीटीयू यूनियन में काफी रोष है। यूनियन के पदाधिकारी लगातार इन बसों पर नजर बनाए हुए हैं। वीरवार को सेक्टर-17 के बस स्टैंड पर यूनियन ने ऑल पार्टी मीटिंग की। सभी ने मिलकर फैसला किया कि 20 अगस्त को पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फिलहाल इसे टाल दिया गया। यूनियन के प्रधान जसवंत सिंह जसा, पार्टी प्रधान सुरिंदर सिंह, वाइस प्रधान गुरनाम सिंह, कैशीयर मनदीप और महासचिव सतिंदर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार धक्का कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब मंगलवार को प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के बाद ही प्रदर्शन को लेकर फैसला लिया जाएगा।
[ad_2]
Chandigarh News: विवाद बढ़ाः तीन दिन से सीटीयू की 11 बसें जब्त, पंचकूला ने पुलिस बुलाकर डिपो नंबर-2 से छुड़वाई अपनी बस