[ad_1]
चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिक आमने-सामने आ गए हैं। केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड की सह-मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयर धारक मोहित बर्मन के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है।
याचिका में प्रीति ने कहा है कि फ्रेंचाइजी के सह मालिक मोहित बर्मन अपने शेयर में से 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी किसी और को बेचना चाहते हैं, जिस पर रोक लगाई जाए। याचिका पर 20 अगस्त को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय संधीर की अदालत में सुनवाई होगी। पंजाब किंग्स में बर्मन की 48 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी है जबकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। बाकी बचे शेयर चौथे हिस्सेदार करण पॉल के पास हैं।
बताया जा रहा है कि बर्मन अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी किसी तीसरी पार्टी को बेचने की योजना बना रहे हैं। शेयर बेचना एक आम व्यावसायिक प्रक्रिया है लेकिन फ्रेंचाइजी के भागीदारों के बीच एक आंतरिक समझौता है कि हिस्सेदारी पहले मौजूदा भागीदारों को दी जानी चाहिए। याचिका के मुताबिक, प्रीति जिंटा का कहना है कि मोहित बर्मन अपने हिस्से से 11.5 प्रतिशत शेयर किसी अन्य पार्टी को बेचने की धमकी दे रहे हैं इसलिए उन्होंने ये शेयर बेचने से रोक लगाने की मांग की है।
याचिका के बाद कोर्ट ने बर्मन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक,बर्मन ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि मेरी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है।
मध्यस्थता व सुलह अधिनियम 1996 के तहत दाखिल की है याचिका
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम 1996 की धारा 9 के तहत यह याचिका दायर कर अंतरिम उपाय और दिशा-निर्देश की मांग की है। अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया है कि कोई भी हिस्सेदार अपने शेयर समूह से बाहर उसी स्थिति में बेच सकता है जब बाकी हिस्सेदार उन शेयरों को खरीदने से इन्कार कर रहे हों। इस मामले में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। बाकी हिस्सेदारों ने बर्मन के इन शेयरों को खरीदने से फिलहाल इन्कार नहीं किया है। वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
आईपीएल में पंजाब किंग्स रही है फिसड्डी
पंजाब किंग्स की 11.5 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत 540 से 600 करोड़ आंकी जा सकती है। आईपीएल में हर टीम की कीमत काफी अधिक है। पंजाब किंग्स आईपीएल की मूल आठ टीमों में से एक रही है। बता दें कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम केवल एक बार साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा टीम मात्र एक बार प्लेऑफ तक का सफर तय कर पाई है। आईपीएल के 17वें सीजन में भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 14 में से पांच मैच जीती और 9 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी।
[ad_2]
Chandigarh News: पंजाब किंग्स के सह-मालिक के खिलाफ अदालत पहुंचीं प्रीति जिंटा