[ad_1]
{“_id”:”682b99a8e1838f9d0803d689″,”slug”:”why-did-you-become-someone-elses-mesmerized-me-by-presenting-chandigarh-news-c-16-pkl1043-713877-2025-05-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: तू औरों की क्यों हो गई… पेश कर किया मंत्रमुग्ध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

चंडीगढ़। सेक्टर-16 के पंजाब कला भवन में एआर मेलोडीज एसोसिएशन की ओर से सुरीला सफल के तहत संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तेरे ख्यालों में हम थीम पर हुआ। कार्यक्रम में ट्राइसिटी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 45 गायकों ने बॉलीवुड के पुराने मधुर गीत पेश श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और देब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सैनिकों और सशस्त्र बलों की वीरता और पराक्रम व जीत का सम्मान करने के लिए देशभक्ति गीत ऐ वतन-ऐ वतन हमको तेरी कसम से हुई।
जसप्रीत जस्सल ने तेरे ख्यालों में हम…, डॉ. अरुण कांत ने तू औरों की क्यों हो गई…, डॉ. एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद ने समझ गया मैं तेरा बहाना…, कैलाश अटवाल और श्वेता ने बोल मेरे साथिया…, विजय टिक्कू और वंशिका ने चल दरिया में डूब जाएं पेश किया। वहीं, रोशनलाल ने रहा गर्दिशों में हरदम…, अनिल शर्मा, पुलकित और अरीशा ने देखो मैंने देखा…, विरंची और दीती कौशिक ने जिसके सपने हमें रोज…, परमजीत सिंह और हर्षिका ने जब आती होगी याद… गीत पेश कर तालियां बटोरीं।
[ad_2]
Chandigarh News: तू औरों की क्यों हो गई… पेश कर किया मंत्रमुग्ध