[ad_1]

चंडीगढ़। सेक्टर-24 स्थित एक मकान से चोर 13 वाटर टैप, दो शावर और दो गैस बर्नर चुरा ले गए। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में खुड्डा लाहौरा निवासी राजेश सिंह ने बताया कि उसका एक मकान सेक्टर-24 में है। उसने मकान का रेनोवेशन करवाकर तीन अगस्त को बंद कर दिया था। जब वह मकान पर गया तो पहली मंजिल का दरवाजा टूटा हुआ था। चोर मकान में घुसकर 13 वाटर टैप, दो शावर और दो गैस बर्नर चुरा ले गए थे। सेक्टर-11 थाना पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए। संवाद
[ad_2]
Chandigarh News: घर से 13 वाटर टैप, दो शावर और दो गैस बर्नर चोरी