in

Chandigarh News: क्लर्क और सिस्टम एनालिस्ट ने किया 25 लाख का गबन, एक गिरफ्तार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: क्लर्क और सिस्टम एनालिस्ट ने किया 25 लाख का गबन, एक गिरफ्तार Chandigarh News Updates

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़

Updated Sat, 17 May 2025 02:13 AM IST



loader



चंडीगढ़। एलआईसी जीवनदीप बिल्डिंग सेक्टर-17 में स्थित अंत्योदय विभाग हरियाणा में 25 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। विभागीय जांच की रिपोर्ट के बाद सेक्टर- 17 थाना पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में क्लर्क और सिस्टम एनालिस्ट महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान सिस्टम एनालिस्ट अंबाला की पूनम गुप्ता और करनाल निवासी क्लर्क जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस ने कहा कि फरार पूनम गुप्ता की तलाश जारी है।एफआईआर के अनुसार विभाग की संयुक्त निदेशक अलका यादव की अध्यक्षता में लेखाधिकारी अमित शर्मा, अधीक्षक नरेंद्र सिंह की गठित कमेटी ने इसकी जांच की। जांच के दौरान पैशन शाखा व आईटी शाखा द्वारा बताया गया कि पूनम गुप्ता के पास आईटी शाखा के डाटा के रखरखाव का जिम्मा था। साथ ही इस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन व उनका एरियर लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित करने क कार्य भी किया जाता था। 13 मई को आईटी शाखा में कार्यरत प्रोग्रामर परवेश कुमार द्वारा पैंशन अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया।

Trending Videos

जोगिंदर की पत्नी के खाते गए पैसे

विभाग की जांच में सामने आया कि पूनम ने लाखों रुपये जोगिंदर की पत्नी सरोज के खाते में डाली थी। जोगिंदर और उसकी पत्नी का संयुक्त खाता है। दिसंबर 2024 से 13 मई तक सरोज के एक खाते में 18 लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। जबकि दूसरे खाते में 6 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।

[ad_2]
Chandigarh News: क्लर्क और सिस्टम एनालिस्ट ने किया 25 लाख का गबन, एक गिरफ्तार

Chandigarh News: पीयूसीएससी ने समर लीडरशिप कैंप लगाने और यूथ क्लब बनाने की वीसी से अपील Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीयूसीएससी ने समर लीडरशिप कैंप लगाने और यूथ क्लब बनाने की वीसी से अपील Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पुलिसकर्मियों की 1 जून से चेहरा दिखा लगेगी हाजिरी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पुलिसकर्मियों की 1 जून से चेहरा दिखा लगेगी हाजिरी Chandigarh News Updates