{“_id”:”675fa6195d24d1cb960c08f5″,”slug”:”chandigarh-mayor-election-bjp-aam-aadmi-party-congress-2024-12-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh Mayor Election: भाजपा प्रभारी पहुंचे चंडीगढ़, आप की जसविंदर कौर के लिए केजरीवाल को भेजा पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ नगर निगम – फोटो : फाइल
विस्तार
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चंडीगढ़ भाजपा प्रभारी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं तो आम आदमी पार्टी में भी उम्मीदवारी के लिए रस्साकशी शुरू हो गई है। वार्ड नंबर-1 की पार्षद जसविंदर कौर के लिए उनके गांव के पूर्व सरपंचों व अन्य ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। वहीं, दबी जुबान में कांग्रेस के नेता भी गठबंधन में मेयर की कुर्सी की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
चंडीगढ़ भाजपा प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने रविवार को सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय में आगामी मेयर चुनाव को लेकर पार्टी के पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अतुल गर्ग ने स्पष्ट किया कि भाजपा के सभी 15 पार्षद मेयर चुनाव के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव के दौरान भाजपा पार्षद हाउस में एकजुटता का प्रदर्शन कर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पार्षदों को पार्टी की एकजुटता बनाए रखने और चुनाव के दौरान अनुशासन और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया। सभी पार्षदों ने पार्टी की नीतियों और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया। बैठक के दौरान मेयर चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और रणनीतियां तय की गईं। पार्टी पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य चंडीगढ़ के विकास को नई दिशा देना है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
[ad_2]
Chandigarh Mayor Election: भाजपा प्रभारी पहुंचे चंडीगढ़, आप की जसविंदर कौर के लिए केजरीवाल को भेजा पत्र