[ad_1]
09:46 AM, 30-Jan-2025
कांग्रेस के दो दिग्गज आमने सामने
मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस के दो दिग्गजों में टकराव देखने को मिला है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। राजा वड़िंग ने गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस मामले में हाईकमान से हस्तक्षेप करने और गठजोड़ खत्म करने पर बात करेंगे। वहीं, सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग के बयान की जानकारी नहीं है, अगर ऐसी कोई बात है तो वह इस मामले में बात करेंगे। कांग्रेस का हर एक पार्षद मेयर चुनाव में पार्टी के फैसले के साथ है।
09:11 AM, 30-Jan-2025
स्वतंत्र पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव
पिछली बार मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी को देखते हुए मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने चुनाव बैलेट पेपर की बजाय पार्षदों का हाथ उठवाकर करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्वतंत्र पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव होगा। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
08:48 AM, 30-Jan-2025
चंडीगढ़ के मेयर और उनके साले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मतदान से पहले बुधवार को रामदरबार निवासी एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मेयर कुलदीप कुमार और उनके साले के खिलाफ 75 हजार रुपये लेकर नौकरी लगवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
08:32 AM, 30-Jan-2025
क्राॅस वोटिंग की टेंशन सभी को
राजनीतिक दलों ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए अपने-अपने पार्षदों को अलग-अलग जगह ठहराया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद रोपड़ के कीकर लॉज में ठहरे हैं तो कांग्रेस के पार्षद लुधियाना में थे। कांग्रेस पार्षद चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।
08:29 AM, 30-Jan-2025
भाजपा और आप के बीच मुकाबला
भाजपा से मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला और आम आदमी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी प्रेमलता के बीच मेयर पद का मुकाबला है।
[ad_2]
Chandigarh Mayor Chunav: सुबह 11 बजे से शुरू होगी वोटिंग, लुधियाना से रवाना हुए कांग्रेस के पार्षद