[ad_1]
Last Updated:

Chandigarh Kisan Andolan LIVE: किसानों के ट्रैक्टर मार्च के कारण चंडीगढ़ की सीमाओं पर जाम लगा है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच बैठक बेनतीजा र…और पढ़ें
किसानों के ट्रैक्टर मार्च के चलते चंडीगढ़ की सीमाओं पर जाम लग गया है.
हाइलाइट्स
- चंडीगढ़ में किसानों के ट्रैक्टर मार्च से जाम लगा.
- बैठक बेनतीजा, किसान चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- पंजाब सीएम ने जनता को असुविधा से बचने की अपील की.
Chandigarh Kisan Andolan LIVE: चंडीगढ़ में फर्नीचर मार्केट के पास शहर में एंटर करने की कोशिश कर रहे 50 से 60 किसानों के दल को मोहाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये सभी किसान रोपड़ और अलग-अलग जगह से यहां पर पहुंचे थे और चंडीगढ़ में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
Kisan Andolan LIVE: किसानों के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि किसने और पंजाब के मुख्यमंत्री की मीटिंग का समय गलत था और पहले यह मीटिंग करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि शाम की बैठक कभी कामयाब नहीं हो सकती. है. बाजपा ने कहा कि बुलडोजर मोड में पंजाब सरकार है, लेकिन नशा तस्करों में छोटी मछलियों को पकड़ कर क्या फायदा होगा.
Chandigarh Farmer Protest LIVE: पंजाब के मानसा में संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से चंडीगढ़ में लगने वाले मोर्चे मैं शामिल होने के लिए किसान रवाना हो रहे थे. हालांकि, पंजाब पुलिस ने सभी किसानों को गांव डेपाई में नाका लगाकर रोक लिया और जहां पर बड़ी सख्या में पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है. दूसरी ओर किसानों का कहना है कि वह हर हलत में चंडीगढ़ जाएंगे.
Chandigarh Farmer Protest LIVE: पंजाब और हिमाचल की एंट्री प्वाइंट मुल्लापुर और चंडीगढ़ बैरियर पर पुलिस की तैनाती की गई है. यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है. मोहाली की तरफ से यहां पर भी किसान एंट्री कर कते हैं. खरड, जीरकपुर और मुल्लापुर की तरफ से चंडीगढ़ में एंट्री प्वाइंट पर सख्त पहरा लगाया है.
Chandigarh Farmer Protest LIVE: मोगा के डीसी कॉम्प्लेक्स के बाहर किसानों ने धरना दिया है और यहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अहम बात है कि कॉम्प्लेक्स के अंदर किसान जबरदस्ती दाखिल हुए हैं और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
Chandigarh Farmer Protest LIVE: बरनाला जिले के गांवों से किसानों का बड़ा काफिला चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ और बरनाला-चंडीगढ़ हाईवे पर बड़बर टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि, पुलिस ने किसानों को रोका. टोल प्लाजा के एक तरफ किसान अपनी गाड़ियां और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर रहे हैं औ. बरनाला के एसएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस टोल प्लाजा पर तैनात है और किसानों को चंडीगढ़ जाने से रोक रही है.
Chandigarh Farmer Protest: पंजाब सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रहने के बाद चंडीगढ़ में आज किसानों के चंडीगढ़ कूच के ऐलान को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए हैं और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. चंडीगढ़ के अंदर और तमाम बॉर्डरों पर करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात हैं और इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस पंजाब पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क में रहेगी, चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है और आम लोगों से अपील की है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचे हैं.
किसानों के ट्रैक्टर मार्च के चलते चंडीगढ़ की सीमाओं पर जाम लग गया है. जीरकपुर और मोहाली की तरफ से चंडीगढ़ पर एंट्री में परेशानी हो रही है. जीरकपुर और खरड़ की भारी जाम लग रहा है. अहम बात है कि आम जनता परेशान हो रही है. क्योंकि पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग की गई है. हालांकि, दिल्ली चंडीगढ़ और चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे खुला हुआ है.
जीरकपुर से जाम में फंसे एक युवक ने बताया कि एसडी कॉलेज में उसका इंटरव्यू था, लेकिन जाम की वजह से वह नहीं पहुंच पाए. अंबाला से चंडीगढ़ कोर्ट जा रहे सीनियर सीटिजन ने कहा कि वह जाम में फंसे हुए. एक शख्स ने कहा कि किसान जो कर रहे हैं वो सही नहीं है. क्योंकि सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ता है और आम जनता को दिक्कत पड़ रही है. गौरतलब है कि किसानों ने चंडीगढ़ में ट्रैक्कर मार्च निकालते हुए मोर्चा लगाने का ऐलान किया था. चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें सेक्टर 34 में धरना निकालने की परमीशन नहीं दी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच बीते सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा होने के बाद किसान आज से चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले कई किसान यूनियन अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं.
किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर चंडीगढ़ में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने सभी रास्तों को सील कर दिया है और यात्रियों को इन रास्तों से बचने की सलाह जारी की है. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों द्वारा जहां भी किसानों को रोका जाएगा, वे वहीं अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे.

चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में लगा जाम.
भारतीय किसान यूनियन (एकता-उघराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उघराहां ने किसानों से अपील की कि वे सड़कों, राजमार्गों और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध न करें, क्योंकि इससे लोगों को असुविधा होगी. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे सुरक्षा कर्मियों द्वारा आगे बढ़ने से रोके जाने के स्थान पर ही सड़क किनारे धरना प्रदर्शन करें. उन्होंने सभी किसान यूनियनों से अपील की है कि वे चंडीगढ़ पहुंचकर और वहां ‘पक्का मोर्चा’ में शामिल होकर बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज कराएं.
चंडीगढ़ में एंटर नहीं हो पाए हैं किसान
किसानों को चंडीगढ़ शहर के प्रवेश बिंदु पर ही रोक दिया गया है और ये लोग शहर में दाखिल नहीं हो पाएंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार पर विरोध प्रदर्शन के अधिकार को दबाने का आरोप लगाया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की मांगों में कृषि नीति को लागू करने के अलावा, भूमिहीन मजदूरों और किसानों को भूमि वितरण जारी करना तथा कर्ज माफी शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को पंजाब सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बीच वार्ता विफल होने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने किसान नेताओं के आवासों पर छापे मारे थे.

किसानों के ट्रैक्टर मार्च के चलते चंडीगढ़ की सीमाओं पर जाम लग गया है.
विरोध प्रदर्शन की योजना के बारे में पूछा
उघराहां ने कहा, “सीएम ने हमसे 5 मार्च के विरोध प्रदर्शन की हमारी योजना के बारे में पूछा, जिस पर हमने जवाब दिया कि चर्चा लंबित है और उसके बाद हम विरोध प्रदर्शन की अपनी योजना पर फैसला लेंगे.” उन्होंने कहा कि सीएम नाराज हो गए और बैठक से चले गए. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनके दरवाजे किसानों के साथ बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं, लेकिन आंदोलन के नाम पर जनता को असुविधा और परेशान करने से बचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के विभिन्न वर्गों से संबंधित मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल करने के लिए हमेशा तैयार है, ताकि रेलवे या सड़क अवरोधों के माध्यम से आम आदमी को परेशानी से बचाया जा सके.
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
March 05, 2025, 11:48 IST
[ad_2]