in

Chandigarh Crime: सेक्टर-23 में सैर कर रहे युवक पर रॉड से हमला, एक आरोपी को पूछताछ कर पुलिस ने छोड़ा Chandigarh News Updates

Chandigarh Crime: सेक्टर-23 में सैर कर रहे युवक पर रॉड से हमला, एक आरोपी को पूछताछ कर पुलिस ने छोड़ा Chandigarh News Updates

[ad_1]


युवक की शिकायत दर्ज करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में घर के बाहर सैर कर रहे एक युवक पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया। वहीं जब सेक्टर-23 निवासी शिकायतकर्ता रोहित को पुलिस ने इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिए थाने बुलाया तो उसने बुधवार को आने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बुधवार शाम 5 बजे थाने बुलाया है। 

Trending Videos

सेक्टर-23 निवासी रोहित पार्ती घर के पास सैर कर रहा था। इस दौरान तीन युवक शोर मचा रहे थे। रोहित ने शोर करने का विरोध किया। इसके बाद तीनों ने रोहित पर हमला कर दिया और उससे मारपीट की। आरोप है कि एक युवक ने उसपर रॉड से वार किया। इसके बाद रोहित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमला करने वाले एक युवक को थाने बुलाया। इसके बाद वह युवक अपने पिता के साथ थाने पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता को जांच के लिए थाने बुलाया, लेकिन उसने कहा कि वह इस समय चंडीगढ़ से बाहर है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले नशे मे थे, लेकिन जब युवक पुलिस के पास पहुंचा तो उसने शराब नहीं पी हुई थी। इसके बाद उस युवक को छोड़ दिया गया और बुधवार को आने के लिए कहा।

[ad_2]
Chandigarh Crime: सेक्टर-23 में सैर कर रहे युवक पर रॉड से हमला, एक आरोपी को पूछताछ कर पुलिस ने छोड़ा

Mahendragarh-Narnaul News: पेयजल गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पेयजल गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया haryanacircle.com

Philippine Vice President Duterte asks Supreme Court to void her impeachment and block Senate trial Today World News

Philippine Vice President Duterte asks Supreme Court to void her impeachment and block Senate trial Today World News