[ad_1]
Last Updated:
चंडीगढ़ के GMCH में कोरोना संक्रमित राजकुमार की मौत हो गई. वह फिरोजाबाद का निवासी था और लुधियाना से रेफर किया गया था. पंजाब में 3 और हरियाणा में 12 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.
कोरोनावायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं देश में.
हाइलाइट्स
- चंडीगढ़ में 40 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत.
- राजकुमार को लुधियाना से चंडीगढ़ रेफर किया गया था.
- पंजाब में 3 और हरियाणा में 12 सक्रिय मामले.
चंडीगढ़. पंजाब एंव हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का निवासी था. हालांकि, वह पंजाब के लुधियाना में रहता था.
गौरतलब है कि मरीज को चार दिन पहले अस्पताल में लाया गया था और फिर मंगलवार को उसका कोरोना का टेस्ट किया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल सेक्टर 32 अस्पताल ने कोविड-19 के मद्देनजर 10 से 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार को पंजाब के लुधियाना से गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर किया गया था. उसे पहले से लिवर संबंधी दिक्कतें थीं और जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल पंजाब में कोरोना के 3 सक्रिय मामले और हरियाणा में 12 एक्टिव केस हैं. राजकुमार की मौत से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच और निगरानी शुरू कर दी गई है. बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, और संक्रमण की ऐसी खबरें एक बार फिर सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रही हैं.
मोहाली में मिला था एक केस
चंडीगढ़ से सटे मोहाली में भी हाल ही में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी. वह हरियाणा के यमुनानगर से मोहाली में एक सत्संग में हिस्सा लेने आई थी. हरियाणा में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें करनाल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और यमुनानगर शामिल हैं. कुछ मामलों में विदेश से लौटे लोगों को कोरोना हुआ है, जबकि कुछ घर से कहीं गए ही नहीं थे.

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
[ad_2]
