{“_id”:”675ded28ffad116ac004aa46″,”slug”:”chandigarh-women-in-haryana-will-get-rs-2100-from-next-year-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh : हरियाणा में महिलाओं को अगले साल से मिलेंगे 2100 रुपये, सरकार बजट सत्र में करने जा रही है प्रावधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा – फोटो : एएनआई
विस्तार
हरियाणा की भाजपा सरकार महिलाओं को अगले साल यानी 2025 से हर महीने 21 सौ रुपये देने का वादा पूरा करने जा रही है। सैनी सरकार अपने पहले बजट में इसका प्रावधान करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र उनके लिए एक पवित्र ग्रंथ है। इसमें किए गए हर वादे को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 21 सौ देने का वादा किया था।
Trending Videos
सीएम सैनी ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया, हरियाणा की महिलाओं को जल्द ही 2100 रुपये देने का काम करेंगे। फरवरी में आने वाले बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जा रहा है। इस बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं और वह इस काम में जुटे हुए हैं।
हाल ही में पड़ोसी राज्य दिल्ली की सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था। दिल्ली सरकार ने इस घोषणा के बाद ही कहा कि अगले दस दिन में यह योजना भी शुरू हो जाएगी। इस एलान के बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को हर महीने पैसे देने की बात की थी। सरकार के गठन को पूरे दो महीने हो गए है, मगर अब तक यह योजना शुरू नहीं हो पाई है।
किस राज्य में मिल रहा लाभ
राज्य, स्कीम का नाम और प्रतिमाह
मध्यप्रदेश-लाडली बहना-1250
महाराष्ट्र-माझी लाडकी बहिन-1500
झारखंड-मंईयां सम्मान-1000
छत्तीसगढ़-महतारी वंदन योजना-1000
कर्नाटक-गृहलक्ष्मी-2000
ओडिशा-सुभद्रा योजना-833
तमिलनाडु-मगलीर उरीमाई थोगाई-1000
बंगाल-लक्ष्मी भंडार-1000-1200
असम-अरुणोदोई-1250
इन राज्यों ने कर रखी है घोषणा
राज्य प्रतिमाह
हिमाचल 1500
पंजाब 1100
दिल्ली 1000
हरियाणा 2100
[ad_2]
Chandigarh : हरियाणा में महिलाओं को अगले साल से मिलेंगे 2100 रुपये, सरकार बजट सत्र में करने जा रही है प्रावधान