in

Chandigarh: सुनील जागलान यूनिसेफ में सलाहकार नियुक्त, बोले- मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है Chandigarh News Updates

Chandigarh: सुनील जागलान यूनिसेफ में सलाहकार नियुक्त, बोले- मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है Chandigarh News Updates



सुनील जागलान
– फोटो : संवाद

विस्तार


बीबीपुर के पूर्व सरपंच और दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील जागलान को यूनिसेफ़ ने सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। सुनील जागलान, जो वर्तमान में प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल उनको महिला और बाल हितैषी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Trending Videos

सुनील जागलान ने इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया। इससे देशभर में महिला और बाल हितैषी पंचायत की थीम पर काम करने का अवसर मिलेगा।

सुनील जागलान इस समय कई विश्वविद्यालयों में भी सलाहकार के पद पर नियुक्त हैं, जहां वे “विश्वविद्यालय से गांव की ओर” मिशन पर कार्य कर रहे हैं। इसके तहत, सामाजिक विषयों को क्रेडिट कोर्स के रूप में तैयार करने का काम हो रहा है। साथ ही, वे क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया, भारत सरकार की सरपंच संवाद कार्यकारी टीम के सदस्य भी हैं।

सुनील जागलान के ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के मॉडल को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित विदेशी मीडिया ने भी सराहा है। उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ़ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पसंद किया और इसे राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गाँवों में लागू किया गया।

देश की पहली महिला हितैषी ग्राम पंचायत, हाईटेक ग्राम पंचायत, ग्राम सचिवालय, और ई ग्राम सभा का मॉडल उन्होंने भारत सरकार को दिया, जिसे कई राज्य सरकारों ने अपनाया। जागलान ने बेटी बचाओ अभियान, सेल्फ़ी विद डॉटर अभियान, पीरियड चार्ट, विमेन हैप्पीनेस चार्ट, बेटियों के नाम नेमप्लेट अभियान, और लाडो पंचायत जैसे महत्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक चलाया।

गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों की आठवीं कक्षा में सुनील जागलान पर पाठ पढ़ाया जाता है, जिससे उनकी उपलब्धियों का सम्मान किया जाता है।


Chandigarh: सुनील जागलान यूनिसेफ में सलाहकार नियुक्त, बोले- मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है

जापान में “शानशान” तूफान और भारी बारिश से आया जलजला, 1 व्यक्ति की मौत के बाद अलर्ट – India TV Hindi Today World News

जापान में “शानशान” तूफान और भारी बारिश से आया जलजला, 1 व्यक्ति की मौत के बाद अलर्ट – India TV Hindi Today World News