in

Chandigarh: सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे, लोगों का दावा-बड़े सिलेंडर से गैस भर रहे थे Chandigarh News Updates

Chandigarh: सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे, लोगों का दावा-बड़े सिलेंडर से गैस भर रहे थे Chandigarh News Updates

[ad_1]


आग की चपेट में आने से दो बच्चे झुलसे
– फोटो : संवाद

विकास नगर वीरवार देर शाम को एक हादसे में दो बच्चे छोटे सिलेंडर से निकली आग की भभक में आकर जल गए। आग की लपट चेहरे तक पहुंचने से 14 साल के अंकित को चेहरा बुरी तरह जल गया है। जबकि 4 साल के बच्चे ऋषभ का भी चेहरा झुलस गया। बच्चे के सिर के बाल तक जल गए हैं। दोनों को पहले सेक्टर-6 पंचकूला के अस्पताल ले जाया गया था जहां से अंकित को गंभीर हालत में जीएमसीएच सेक्टर-32 रेफर कर दिया गया। 

Trending Videos

घटना शाम पौने सात बजे के करीब हुई, जब दोनों बच्चे मौली जागरां के विकास नगर में मकान नंबर 1495 में आग सेंकते हुए सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आ गए। लोगों को लगा कि सिलेंडर फट गया है। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस के अलावा फायर विभाग की गाड़ी और अस्पताल से एंबुलेंस आदि मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से बच्चों को सेक्टर-6 के अस्पताल भेजा गया। 

मौके पर मौली जागरा थाना प्रभारी हरिओम शर्मा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनको घर वालों ने बताया कि दोनों बच्चे बाहर बैठकर पांच किलो के छोटे सिलेंडर पर आग सेक रहे थे। इस दौरान सिलेंडर से एक दम निकली गैस की भभक में आग की लपट उठी, जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए है। वहीं आसपास के लोगों का कहना कि दोनों बच्चे छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थी। इस दौरान उन्होंने पास में आग जला रखी थी। जो सिलेंडर की गैस तक पहुंची और आग की लपट उठी। 

लोगों का कहना है कि मकान नंबर 1495 में मुकेश नाम के व्यक्ति ने रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर खोला हुआ है। जिसमें साइकिल, स्कूटर, गैस सिलेंडर अन्य चीजों की रिपेयर की जाती है। इसकी आड़ में यहां पर बड़े और छोटे सिलेंडर भरे जाते हैं। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। मुकेश झुलसे बच्चे अंकित का चाचा और चार साल के बच्चे ऋषभ का पिता है। लोगों का कहना कि इस घटना स्थल के आस-पास अन्य कई घरों में भी बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर भरे जाते है। मौली जागरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों बच्चों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।

[ad_2]
Chandigarh: सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आकर दो बच्चे झुलसे, लोगों का दावा-बड़े सिलेंडर से गैस भर रहे थे

#
Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक, तीन नए आपराधिक कानून और नशामुक्त प्रदेश पर जोर Latest Haryana News

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक, तीन नए आपराधिक कानून और नशामुक्त प्रदेश पर जोर Latest Haryana News

Hundreds ordered to evacuate as fire erupts at huge California battery storage plant Today World News

Hundreds ordered to evacuate as fire erupts at huge California battery storage plant Today World News