Chandigarh: शादी समारोह में गिरा टेंट, चंडीगढ़ के DGP समेत दो घायल, PGI के ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती


चंडीगढ़ का पीजीआई अस्पताल

चंडीगढ़ का पीजीआई अस्पताल
– फोटो : PTI

विस्तार

 

चंडीगढ़ के लेक क्लब में रविवार दाेपहर एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन समेत कुछ मेहमानों के ऊपर अचानक टेंट गिर गया। हादसा तेज हवा के कारण हुआ। इसमें डीजीपी और एक महिला को चोटें आईं।

पुलिसकर्मी तत्काल दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर डीजीपी का छोटा ऑपरेशन किया गया। उनके सिर में टांके लगे हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। घायल महिला का भी इलाज ट्रॉमा सेंटर में ही चल रहा है।

रविवार को सेक्टर-3 के थाना प्रभारी सुखदीप सिंह की बेटी की शादी थी। लेक क्लब पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था। टेंट से लेकर कैटरिंग की व्यवस्था बाहर से ही की गई थी। लेक क्लब रेस्टोरेंट के सामने टेंट लगाया गया था। रविवार को काफी तेज हवा चल रही थी।

सामान्य दिनों में भी लेक क्लब रेस्टोरेंट के सामने वाले हिस्से पर हवा का दबाव ज्यादा रहता क्योंकि वह चारों ओर से खुला हुआ है। दोपहर में लगभग एक बजे डीजीपी और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हवा के तेज झोंके से टेंट उखड़ गया और नीचे खड़े मेहमानों पर गिर गया। इस हादसे में डीजीपी को ज्यादा चोट लग गई।

.


What do you think?

अपहरण कर दरिंदगी: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद सिर में ईंट मारकर हत्या, शव दफनाया, CCTV से खुलासा

Fatehabad: सैर कर रहे पीडब्ल्यूडी के डिप्टी सुपरिडेंट से छीनी अंगूठी, सुबह मिनी बाईपास पर वारदात