Chandigarh: व्यापारी की कार से 1.21 किलो सोना, 1.42 करोड़ नकद बरामद; चंडीगढ़ पुलिस को नहीं दिखा पाया दस्तावेज Chandigarh News Updates

[ad_1]

अंबाला के कारोबारी से चंडीगढ़ पुलिस ने एक किलो 214 ग्राम सोना और 1.42 करोड़ रुपये नकदी बरामद की है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने यह बरामदगी शनिवार देर रात नाके पर एक संदिग्ध कार की तलाशी लेने पर की। इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को जानकारी दे दी है।

Trending Videos

एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने रात करीब 10 बजे कॉलोनी नंबर-4 के लाइट प्वाइंट के पास नाका लगाया था। शक के आधार पर एक होंडा अमेज कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में छिपाकर रखा गया सोना और नकदी बरामद हुई। जांच में सामने आया कि कार चालक जगमोहन जैन अंबाला का है। 

पुलिस के अनुसार जगमोहन मौके पर सोना और नकदी के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। हालांकि कुछ के ऑनलाइन बिल दिखाए थे लेकिन सभी के नहीं दिखा पाया। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका गोल्ड सप्लाई का काम है और वह चंडीगढ़ में सप्लाई देने के बाद वापस अंबाला जा रहे थे। जगमोहन ने चंडीगढ़ के कई स्वर्ण कारोबारियों के नाम भी बताए। एसएचओ ने बताया कि कारोबारी को छोड़ दिया गया है। सोना बार के रूप में था।

[ad_2]
Chandigarh: व्यापारी की कार से 1.21 किलो सोना, 1.42 करोड़ नकद बरामद; चंडीगढ़ पुलिस को नहीं दिखा पाया दस्तावेज