in

Chandigarh : विधवा के लिए भी करवाचौथ अनिवार्य करने की मांग पर हाईकोर्ट नाराज, जुर्माने के साथ याचिका खारिज Chandigarh News Updates

Chandigarh : विधवा के लिए भी करवाचौथ अनिवार्य करने की मांग पर हाईकोर्ट नाराज, जुर्माने के साथ याचिका खारिज Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


#

करवाचौथ को उत्सव घोषित करने और इसे विधवा, तलाकशुदा या सहमति संबंध में रहने वाली महिलाओं के लिए भी अनिवार्य बनाने की अजीब मांग को लेकर दाखिल याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए खारिज कर दिया है।

Trending Videos

याचिका दाखिल करते हुए पंचकूला निवासी नरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने हाईकोर्ट से अपील की कि करवाचौथ को उत्सव घोषित किया जाए। याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि केंद्र सरकार को आदेश दिया जाए कि विधवा, तलाकशुदा या सहमति संबंध में रहने वाली महिलाओं को इसमें शामिल किया जाए। समाज का कोई भी वर्ग यदि इसका विरोध करता है तो इसे अपराध मानते हुए दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए। याची ने कहा कि इसके लिए कानून बनाने का केंद्र सरकार को आदेश दिया जाए।

हाईकोर्ट ने कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कानून बनाना विधायिका का काम है, न्यायपालिका का नहीं। हमारा काम केवल कानून में भेद-भाव, त्रुटि, अन्याय आदि की स्थिति में नागरिकों के सांविधानिक अधिकारों की रक्षा करना है। याची ने हमारा बहुत कीमती समय बर्बाद किया है, इसके लिए उसे जुर्माना अदा करना होगा। हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए याची पर 1 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि याची को पीजीआई पुअर पेशेंट रिलीफ फंड में जमा करवानी होगी।

[ad_2]
Chandigarh : विधवा के लिए भी करवाचौथ अनिवार्य करने की मांग पर हाईकोर्ट नाराज, जुर्माने के साथ याचिका खारिज

एन. रघुरामन का कॉलम:  हर शहर में ऐतिहासिक रूप से समृद्ध गलियां हैं, उनके बारे में बात करें Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: हर शहर में ऐतिहासिक रूप से समृद्ध गलियां हैं, उनके बारे में बात करें Politics & News

Airtel-Jio के बाद Vi भी लाई वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? Today Tech News

Airtel-Jio के बाद Vi भी लाई वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? Today Tech News