in

Chandigarh: विकास नगर में पार्क में लगे स्ट्रीट लाइट पोल में आया करंट, ऑटो चालक की माैत Chandigarh News Updates

Chandigarh: विकास नगर में पार्क में लगे स्ट्रीट लाइट पोल में आया करंट, ऑटो चालक की माैत Chandigarh News Updates

[ad_1]

कान नंबर 959 में रहने वाला सुरेंद्र रात को घर के सामने पार्क में गया था। वहां एंट्री पॉइंट पर ही एक लोहे का पोल लगा हुआ था। इसी पोल में आ रहे करंट से उसकी माैत हो गई।



माैली जागरां में विलाप करते परिजन।
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


मनीमाजरा के विकास नगर में शुक्रवार देर रात 11:30 बजे एक 35 साल के व्यक्ति सुरेंद्र की पार्क में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल में आ रहे करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार वाले उसे तुरंत सेक्टर 6 पंचकूला के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे इलाके को सुबह घटना की जानकारी लगी। इससे लोगों में भारी रोष दिखा। 

Trending Videos

सुबह मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। बताया जा रहा है कि मरने वाला सुरेंद्र ऑटो चालक था। उसकी पांच और दो साल की दो बेटियां हैं। मकान नंबर 959 में रहने वाला सुरेंद्र रात को घर के सामने पार्क में गया था। वहां एंट्री पॉइंट पर ही एक लोहे का पोल लगा हुआ था। जिसके पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। सुरेंद्र जब पार्क से निकलने लगा तो वहां से बच्चों को हटाने के लिए उसने पोल का सहारा लिया और वह पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया। लोग भाग कर उसके पास आए और फिर उसे उठाकर पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल ले गए। वहां उसकी माैत हो गई। सुबह मौके की जानकारी मिलते ही मौली जागरॉ थाना पुलिस माैके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की।  

[ad_2]
Chandigarh: विकास नगर में पार्क में लगे स्ट्रीट लाइट पोल में आया करंट, ऑटो चालक की माैत

Hisar News: तिरुपति धाम से निकली भगवान वेंकटेश की शोभायात्रा  Latest Haryana News

Hisar News: तिरुपति धाम से निकली भगवान वेंकटेश की शोभायात्रा Latest Haryana News

योग से युवा नशे को दे सकते हैं पटखनी : योगेश्वरदत्त  haryanacircle.com

योग से युवा नशे को दे सकते हैं पटखनी : योगेश्वरदत्त haryanacircle.com